अनिल देशमुख जीवन परिचय|Anil Deshmukh Biography in Hindi

Anil Deshmukh Biography in Hindi? दोस्तों अगर आप अनिल देशमुख के बारे में नही जानते है और ये भी नही जानते है तो आप में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की अनिल देशमुख कौन है? , साथ ही साथ में आपको अनिल देखमुख की फॅमिली और अनिल देशमुख की शिक्षा और इनके political करियर के बारे में बताने वाला हूँ,

यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की अनिल देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे थे .

अनिल देशमुख का पूरा नाम अनिल वसंतराव देशमुख है. अनिल देशमुख महाराष्ट्र की 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं और 14वीं विधानसभा के सदस्य रहे है.

उन्होंने कई साल बतौर मंत्री भी काम किया है. अनिल देशमुख को NCP प्रमुख शरद पंवार का करीबी माना जाता है.

तो अगर आप अनिल देशमुख के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है और आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना बहुत ही जरुरी है .

और भी पढ़े:Actor Yusuf Hussain biography in hindi|युसूफ हुसैन का निधन कब और क्यों हुआ?

तो चलिए अब शुरू करते है –

अनिल देशमुख जीवन परिचय|Anil Deshmukh Biography in Hindi-

पूरा नामअनिल देशमुख
जन्मतिथि9 मई 1950
जन्म स्थानकटोल, महारास्ट्र , इंडिया
उपनामअनिल
आयु (Age)71 वर्ष
पिता का नाम (Father Name) वसंतराव देशमुख
माता का नाम (Mother Name)पता नही
वैवाहिक स्थिति (Marital Status )विवाहित
पत्नी का नाम(Wife name) आरती देशमुख
पेशा (Occupation )नेता, कांग्रेस
बेटे का नाम(Son name)ऋषिकेश देशमुख
और सलिल देशमुख
पुत्री का नाम(Daughter Name)पता नही
नागरिकताइंडियन
धर्महिन्दू
पढाईकृषि में मास्टर ऑफ साइंस में स्नातक
स्कूल काटोल हाई स्कूल
कॉलेजनागपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर
राजनितिक पार्टीशिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस
राजनितिक पदगृहमंत्री महारास्ट्र

अनिल देशमुख का जन्म-

दोस्तों अनिल देखमुख का जन्म जन्म 9 मई 1950 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में काटोल के पास वड विहिरा गाँव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.

शुरुआती दिनों में इनके घर की आर्थिक स्तिथि ठीक नही थी.

अनिल देशमुख की फॅमिली|Anil deshmukh Family-

दोस्तों अनिल देखमुख के पिता का नाम वसंतराव देशमुख है. वसंतराव देशमुख पेशे से किसान और व्यापारी थे. अनिल देशमुख की माता हाउस वाइफ थी.

अनिल देखमुख की पत्नी का नाम आरती देशमुख है. अनिल देशमुख और आरती देशमुख के दो बेटे भी है. अनिल देशमुख के बेटो (Anil Deshmukh Son) के नाम ऋषिकेश देशमुख और सलिल देशमुख है. अनिल देशमुख की एक बहन भी है.

अनिल देखमुख की शिक्षा|Anil deshmukh Education in Hindi-

दोस्तों अनिल देशमुख ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा काटोल हाई स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद अनिल देशमुख ने नागपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में दाखिला लिया और वहां से कृषि में मास्टर ऑफ साइंस में स्नातक की शिक्षा हासिल की.

अनिल देशमुख का राजनीतिक करियर |Anil Deshmukh Political Career

दोस्तों अनिल देशमुख ने अपने political करियर की शुरुआत 1970 में की थी इसके बाद साल 1992 में अनिल देशमुख जिला परिषद का चुनाव जीतकर नागपुर जिला परिषद के अध्यक्ष बने.

साल 1995 में अनिल देशमुख ने काटोल से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

पहली बार विधायक बने अनिल देशमुख ने उस समय की शिवसेना और बीजेपी गठबंधन की सरकार को अपना समर्थन दिया.

इसके बाद अनिल देशमुख महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार में स्कूली शिक्षा और सांस्कृतिक विभाग के मंत्री भी बने.

साल 1999 में शरद पवार ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई तो अनिल देशमुख भी उसका हिस्सा बन गए.

उसी साल महाराष्ट्र में हुए चुनाव में अनिल देशमुख ने एक बार फिर से काटोल से चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक व मंत्री बने.

साल 2004 में भी अनिल देशमुख विधानसभा का चुनाव जीते और महाराष्ट्र की सरकार में PWD मंत्री बने. इसके बाद साल 2009 के विधानसभा चुनाव में अनिल देशमुख एक बार फिर से विधायक बने और अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार में मंत्री रहे.

साल 2014 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में अनिल देशमुख को हार का सामना करना पड़ा. यह चुनाव अनिल देशमुख 5557 वोटों से हार गए.

और भी पढ़े:Kamal Patel Wiki, Age, Height, Family, Son, Wife Name, Father Name, Political career Biography in Hindi

अनिल देशमुख नेट वर्थ |Anil Deshmukh net worth

इसके बाद साल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनिल देशमुख ने फिर चुनाव और जीत हासिल की. इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे की सरकार बनी.

इस सरकार में अनिल देशमुख को गृहमंत्री बनाया गया. हालांकि बाद में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अनिल देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा.

अनिल देशमुख के विवाद|Anil Deshmukh conterversy-

जब अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृहमंत्री थे तब तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगे.

परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखा था कि, ‘आपके गृहमंत्री 100 करोड़ मांग रहे थे.’ इस मामले के सामने आने के कुछ दिनों बाद अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

साथ ही ED द्वारा इस मामले में अनिल देशमुख को गिरफ्तार भी किया गया.

अनिल देशमुख नेट वर्थ |Anil Deshmukh net worth

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अनिल देशमुख की सम्पत्ति लगभग 14 करोड़ रूपए हो सकती है.

अंतिम विचार-Anil Deshmukh Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Anil Deshmukh Biography in Hindi समझ में आ चूका होगा और अगर अभी भी आपको Anil Deshmukh Wiki, Latest News,Age,Height, Family, Son,Wife name,Daughter Name, Father Name,Poliical career से जुडी कोई भी जानकारी नही मिली है या फिर समझ में नही आई है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

आपका मेरी पोस्ट Anil Deshmukh Biography in Hindi पढ़ें एक लिए धन्यवाद.

Monit Kumar एक Successful Digital Marketer और Blogger, जो की MKD Digital के नाम से जाने जाते है. Helitour.site के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.

1 thought on “अनिल देशमुख जीवन परिचय|Anil Deshmukh Biography in Hindi”

Leave a Comment