Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi|सब्यसाची मुखर्जी अपने मंगलसूत्र ऐड की वजह से मुश्किलों में.

Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi?दोस्तों desh के मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी आजकल अपने नए कलेक्शन मंगलसूत्र की एक अड़ की वजह से काफी सुर्खियों में है.

क्या हा पूरा मामला इसके बारे में हम इस पोस्ट में थोड़ी आगे बात करेंगे तो अगर आप सब्यसाची मुखर्जी से जुडी जानकारी जैसे Sabyasachi Mukherjee Wiki, Age,Height, Family, Son,Wife name, Father Name, career Sabyasachi mangalsutra Ad के बारे में जानकारी चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये.

दोस्तों सब्यसाची मुखर्जी के डिजाईन का हर कोई दीवाना है हीरो से लेकर हीरोइन तक हर कोई सब्यसाची मुखर्जी के बने डिज़ाइनर कपड़ो और कलेक्शन का use करना चाहता है.

तो चलिए अब शुरू करते है-

सब्यसाची मुखर्जी का जीवन परिचय | Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi

पूरा नामसब्यसाची मुखर्जी
उपनामसब्यसाची
जन्मतिथि23 फरवरी 1974
उम्र47 , 2021 के अनुसार
जन्म स्थानमनीकतला, पश्चिम बंगाल, भारत
घरमनीकतला, पश्चिम बंगाल, भारत
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)शुकुमार मुखर्जी
माता का नाम (Mother Name)संध्या मुखर्जी
भाई का नाम (Brother Name)पता नही
बहन का नाम (Sister Name)शिंगनी मुखर्जी
Girlfriend का नामपता नही
Maritial Statusअविवाहित
Wife का नामपता नही
बच्चे का नामपता नही
Marriage Date (विवाह तिथि)पता नही
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)स्नातक
School (स्कूल)श्री अरविंदो विद्या मंदिर , कोलकाता
College (कॉलेज)नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
कोलकाता
St. Xavier’s college, Kolkata
Profession (पेशा)भारतीय फैशन डिज़ाइनर
Weightपता नही
Heighपता नही
Body measurements chest sizeपता नही
Body measurements waist sizeपता नही

प्रारंभिक जीवन एवं परिवार(Sabyasachi Mukherjee Life History and Family)-

सब्यसाची मुखर्जी का जन्म 30 फरवरी 1974 को मानिकताला पश्चिम बंगाल भारत में हुआ है. ये profession से एक fashion designer है.

सब्यसाची मुखर्जी फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के एसोसिएट डिजाइनर होने के साथ ही नेशनल म्यूजियम भारतीय सिनेमा के सबसे युवा सदस्य भी हैं.

ये एक एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और इनके पिता का नाम शुकुमार मुखर्जी और माँ संध्या मुखर्जी है. इनकी माता एक गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज में कार्य करती है.

जब ये मात्र 15 साल के थे तभी इनके पिता की जॉब छुट गयी थी जिसके चलते इन्होने डिजाइनिंग के field में लगाव और ज्यादा हो गया था.

और भी पढ़े:Big boss 15 में तहलका-Hina Khan Wiki, Age, Height, Family, Son, Boyfriend, Father Name, career Biography in Hindi

आज के समय में इनी बहन शिवांगी मुखर्जी भी इनके साथ ही काम करती है और दोनों भाई और बहन मलकर डिजाइनिंग field में बहुत ही ज्यादा धम्माल मचा रहे है.

Sabyasachi mangalsutra Ad case|सब्यसाची मुखर्जी मंगलसूत्र ऐड केस-

दोस्तों आज के समय में सब्यसाची मुखर्जी अपने मंगलसूत्र केस की वजह से बहुत ही चर्चा में है , और अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इनको एक लीगल नोटिस भी भेज दिया है.

पहले अपने मंगलसूत्र ad की सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद अब सब्यसाची मुखर्जी कानूनी फंदे में भी फसते नज़र आ रहे है.

दरअसल बात ये है की सब्यसाची ने अपने नए मंगलसूत्र के लिए एक Ad बनाया था जिसमे एक स्त्री मॉडल एक काली ब्रा को पहने हुए एक मंगल सूत्र को पहने हुए एक पुरुष मॉडल के कंधे पर सर को राखी हुई है.

Sabyasachi Mukherjee Ad case

नोटिस में एडवोकेट का कहना है कि आपके प्रचार सोशल मीडिया पोस्ट में मॉडल अंतरंग स्थिति में हैं। इसमें महिला मॉडल को एक काली चोली और मंगलसूत्र पहने दिख रही है।

Sabyasachi Mukherjee cort case

महिला का सिर एक शर्टलेस पुरुष मॉडल पर टिका है जो पूरे हिंदू समुदाय के साथ-साथ हिंदू विवाह के लिए भी अपमानजनक है।

सब्यसाची मुख़र्जी करियर|Sabyasachi Mukherjee Career-

दोस्तों अब बात करते है सब्यसाची मुख़र्जी के करियर के बारे में तो सन 1999 में सब्मुयसाची मुख़र्जी ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके 4 माह बाद इन्होंने अपना नामांकित लेवल शुरू किया जिसमें सिर्फ 3 लोगों की जरूरत थी.

वर्ष 2001 में फेमिना ब्रिटिश काउंसिल मोस्ट आउटस्टैंडिंग यंग डिजाइनर ऑफ इंडिया का खिताब जीता जिसके बाद इन्हें लंदन के Georgina von Etzdolf के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर मिला.

वर्ष 2002 में मुखर्जी ने इंडियन फैशन वीक में हिस्सा लिया, जिसमें मीडिया के द्वारा इन्हें सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुई.

2003 में सिंगापुर में “मर्सिडीज बेंज न्यू एशिया फैशन सप्ताह” में “ग्रांड विजेता पुरस्कार” के साथ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय रनवे बनाया. इस अवॉर्ड शो के बाद Jean Paul Gaultier और एजेडीन अलॉय के द्वारा एक कार्यशाला खोलने में सक्षम हुए.

“लेकमे फैशन वीक 2003” में अपने संग्रह “कोरा” में उन्होंने कंधे और हाथ कढ़ाई वाले कपड़ों के साथ हाथ से बुने हुए सख्त कपड़ों का इस्तेमाल किया.

वर्ष 2004 में इन्होंने “क्वालालंपुर फैशन वीक” और “द मियामी फैशन वीक” में एक कदम बढ़ाया,जिसमें बोहेमियन भारतीय कपड़े पहनते थे. उनके संग्रह को “द फ्रॉक प्रिंसेस” कहा जाता था.

वर्ष 2006 के न्यूयॉर्क फैशन वीक में इन्होंने अपने पहले बसंत ग्रीष्मकालीन संग्रह 07′ के साथ हिस्सा लिया. यह संग्रह लोकगीत, ग्लैमर सादगी, आधुनिक वास्तुकला पर आधारित था. इसमें उन्होंने सूक्ष्म बनावट और स्वदेशी कढ़ाई के साथ मिश्रित हल्के दबे हुए रंगों और काले रंग का बहुत ही शानदार कार्य प्रस्तुत किया.

मुखर्जी 3 विशेष फैशन वीक “न्यूयार्क फैशन वीक”, “मिलान फैशन वीक” और “लंदन फैशन वीक” में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय फैशन डिजाइनर हैं.

2008 में ‘PCJ दिल्ली कटर वीक’ के तीसरे संस्करण में अपने नए संग्रह “मून” में उन्होंने दुनिया के 5 शहरों का अंदाज अपने डिजाइन के द्वारा प्रस्तुत किया.

2008 में GAJA ब्रांड की सहायता से बनाई गई विशेष आभूषणों का प्रदर्शन किया.

सब्यसाची मुखर्जी का मानना है कि भारतीय डिजाइनारों की विश्व में आज एक विशेष स्थिति है. इसके पीछे का कारण हमारे देश का समृद्ध इतिहास संस्कृति के साथ-साथ देश की विविधता है.

और भी पढ़े:आर्यन खान के नए वकील Mukul Rohatgi का जीवन परिचय|Mukul Rohatgi biograpgy in hindi

बॉलीवुड सेलिब्रेटी क्लाइंट (Sabyasachi Mukherjee Celebrities Clients)-

दोस्तों जैसे की मैंने आपको बताया की सब्यसाची के न केवल बड़े बड़े बिज़नसमेन देवाने है बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इनके डिजाईन की देवानी है.

सब्यसाची के कई सेलिब्रेटी क्लाइंट है, जिनमे रानी मुखर्जी, तब्बू, शबाना आज़मी, सुष्मिता सेन, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अभिनेत्रियां शामिल है.

अंतिम विचार-Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है तो आपको Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपको सब्यसाची से जुडी Sabyasachi Mukherjee Wiki, Age,Height, Family, Son,Wife name, Father Name, career Sabyasachi mangalsutra Ad के बारे में अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

आपका मेरी पोस्ट Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi पढने के लिए धन्यबाद.

Monit Kumar एक Successful Digital Marketer और Blogger, जो की MKD Digital के नाम से जाने जाते है. Helitour.site के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.

3 thoughts on “Sabyasachi Mukherjee Biography in Hindi|सब्यसाची मुखर्जी अपने मंगलसूत्र ऐड की वजह से मुश्किलों में.”

Leave a Comment